भारत चमत्कारियों का देश है और यहाँ हर दिन कोई न कोई चमत्कार होता रहता है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज वाकया हुआ है ओडिशा में, ओडिशा की एक महिला ने अपनी लगभग एक करोड़ की संपत्ति एक रिक्शावाले के नाम कर दी जिससे उसका कोई खून का रिश्ता नही है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
ओडिशा की एक महिला मिनाती पटनायक ने अपनी लगभग एक करोड़ की संपत्ति एक रिक्शा चालक के नाम कर दी, रिक्शा चालक का नाम बुद्धा है जिसके नाम पर मिनाती पटनायक ने अपनी जायदाद की है। इस हैरतअंगेज निर्णय लेने के साथ मिनाती पटनायक सोशल मीडिया समेत तमाम न्यूज़ पोर्टल्स पर ट्रेंड करने लगीं। ख़बर को लेकर कुछ अफवाहें भी बनी लेकिन सत्यता की जांच करने के पश्चात यह पता चला कि यह वाकया सही है।
मिनाती पटनायक से इस मुद्दे पर बात करने पर पता चला कि रिक्शेवाले वाले से उनका कोई खून का रिश्ता नही है लेकिन उसका सेवा भाव और समर्पण इतना ज्यादा है कि उसने यह करने पर मजबूर कर दिया। उन्होनें बताया कि उनके पति जीवित नही हैं और एक बेटी थी जो अब इस दुनिया में नही रही और ऐसे वक्त में उस रिक्शावाले ने परिवार के सदस्यों से भी बढ़कर साथ दिया। उन्होनें बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति भी बेहद बुरी थी उसके पास घर तक नही था।
सेवा भाव और समर्पण के कारण हुआ यह हैरतअंगेज कारनामा कई चीज़े सोचने पर मजबूर करता है जैसे न जाने कितने बच्चे अपने माँ बाप को छोड़ दूर चले जाते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो खून का रिश्ता न होते हुए भी बेहद पास आते हैं।