सरकार ने दिया दीवाली का तोहफा, पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल 10 उत्पाद शुल्क घटा


 दीपावली से एक दिन पहले यानी आज बुधवार को केंद्र सरकार ने जनता के लिए एक तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती की है जिसका असर तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर होगा।

आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क में कटौती की है। उत्पाद शुल्क में की गई इस कटौती का असर कल सुबह से दिखेगा।

लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा था जिससे जनता में असंतोष का माहौल बना हुआ था। सरकार के इस कदम से जरूर देश की जनता को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से थोड़ी राहत मिलेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट में बताया, ''दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कमी का ऐलान किया। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमश: 5 और 10 रुपए कम कर दिया जाएगा।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT