पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह की पक्की, भारत के क्वालिफिकेशन पर ग्रहण



क्रिकेट वास्तव में अनिश्चितता का खेल है और इसका जीता जागता प्रमाण है यूएई में चल रहा मौजूदा टी20 विश्वकप जो अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। विश्वकप के हर दिन हो रहे मैचों से हर दिन कुछ न कुछ ख़ास घटित हो ही जाता है जिससे रोमांच बढ़ जा रहा। खैर कुछ असामान्य बातें भी हैं जो वास्तव में क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल शाबित करती हैं।

नामीबिया को शिकस्त देने के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और भारत के लिए अब सेमीफाइनल की राह कठिन हो गयी है क्यों कि समीकरण ऐसे बन रहे हैं जो किसी भी तरह से भारत के सेमीफाइनल में जाने की ओर इशारा नही करते।

फिलहाल जिस ग्रुप में भारत है उस ग्रुप में भारत से बेहतर स्थिति फिलहाल अफ़ग़ानिस्तान और नामीबिया की है और पाकिस्तान अभी तक अजेय रहा है और टेबल के टॉप पर है। वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो न्यूज़ीलैंड भी तीसरे स्थान पर है।

आपको बताते चलें कि टेबल की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। अगर भारत को टेबल के टॉप दो टीमों में आना है तो उसके लिए कई समीकरण हैं जो पूरे होने चाहिए लेकिन इनके आसार कम ही दिखते हैं।

भारत कैसे कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई -

भारत क्वालीफाई कर सकता है समझिए कैसे? दो तरीकों से ये संभव हो सकता है। पहला - भारत अफ़ग़ानिस्तान , स्कॉटलैंड और नामीबिया से अपने मैच जीते और 6 अंक अर्जित करे , पाकिस्तान 10 अंकों पर समाप्त करें और स्कॉटलैंड के साथ उसका बच्चा हुआ मैच जीते , न्यूज़ीलैंड अफ़ग़ानिस्तान से मैच जीते लेकिन नामीबिया और स्कॉटलैंड से मैच हारे या किसी भी तरह से 4 अंकों पर समाप्त करे ,नामीबिया और स्कॉटलैंड न्यूज़ीलैंड को हरायें लेकिन अपने बाकी मैच हार जाएं। दूसरा - पाकिस्तान 10 अंकों के साथ पदक तालिका पर समाप्त करे , अफ़ग़ानिस्तान न्यूज़ीलैंड को हराये और भारत से हार जाए , न्यूज़ीलैंड अफगानिस्तान से हारे और नामीबिया और स्कॉटलैंड से अपने मैच जीते और 6 अंकों पर समाप्त करे ,नामीबिया 2 अंकों पर और स्कॉटलैंड 0 अंक पर पदक तालिका पर समाप्त करे।


भारत की राह बेहद कठिन -

जो भी समीकरण बन रहे हैं वे इस ओर इशारा करते हैं कि भारत का सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करना लगभग नामुमकिन है क्यों कि न ही न्यूज़ीलैंड इतनी आसानी से हार मान लेगा और न ही बाकी बची टीमें। न्यूज़ीलैंड का विश्वकप के मैचों में हमेशा से रिकॉर्ड बेहतर भी रहा है।

भारत की हालत बेहद बुरी -

भारत जैसी टीम जो विश्वकप की प्रबल दावेदार थी उसका बुरा परफॉर्मेंस ही उसके इस हालत का कारण है लेकिन ये खेल है और इसमें जो बेहतर खेलता है वह विजय प्राप्त करता है। ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम का हाल भी बेहाल ही है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये