उत्तर प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों , कॉलेजों और स्कूलों में प्रवेश हो चुका है या तो प्रवेश का अंतिम चरण चल रहा है और इसी के साथ ही विद्यार्थियों के मन में स्कॉलरशिप को लेकर भी तमाम तरह की कश्मकश चलती रहती है। स्कॉलरशिप को लेकर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं जो आपके लिए हर लिहाज से काम की हैं।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फिलहाल शुरू है और अगर आप एक विद्यार्थी हैं और उत्तर प्रदेश से हैं तो आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप आवेदन के लिए फिलहाल अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है लेकिन विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए इस तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन -
आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जो बेहद आसान है। आपकी सुविधा के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे दे रहे हैं जो आपके काम आने वाले हैं।
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ववेबसाइट पर जाकर आपको Student सेक्शन पर जाकर वहाँ दिए गए किसी भी एक लिंक से रजिस्ट्रेशन करना होगा जो अलग अलग सर्वर के नाम से मिल जाएगा और अगर आप रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो वहीँ Login करने का लिंक भी उपलब्ध होगा।
रेजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको लॉगिन करना होगा और अपना फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय आपको कैटेगरी का टैब दिखेगा जिसमें आप अपनी सही कैटेगरी चुनें वहाँ General , SC , ST के लिए एक , OBC के लिए दूसरा और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए तीसरा टैब होगा और हर टैब में क्लास के आधार पर लिंक दिया होगा।
अपने पाठ्यक्रम के अनुसार ही रजिस्ट्रेशन करें और उसके पश्चात लॉगिन कर सही जानकारियाँ देकर अपना फॉर्म सबमिट करना है। अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स जैसे आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आधार कार्ड इत्यादि अपने पास तैयार रखें।
महत्वपूर्ण लिंक्स -