राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि हुई घोषित, जानिए कैसे करना है स्कॉलरशिप के लिए आवेदन


विद्यार्थियों के एडमिशन के साथ साथ अब स्कॉलरशिप्स का दौर भी शुरू हो गया है और विद्यार्थी तमाम प्रकार की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने को देख रहे हैं। हर राज्य में वहाँ की राज्य सरकारें स्कॉलरशिप देती हैं साथ ही कुछ और संस्थाएं हैं जो तमाम प्रकार की स्कॉलरशिप विद्यर्थियों को देने का कार्य करती हैं।

स्कॉलरशिप के लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी पोर्टल्स पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और साथ ही स्कॉलरशिप के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है साथ National Scholarship Portal पर भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

स्कॉलरशिप के लिए ही एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के नाम से जाना जाता है। इस स्कॉलरशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी 8 नवंबर से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पूरे भारत के मान्यता प्राप्त स्कूलों में दसवीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को प्रस्तावित है जिसमें बदलाव भी हो सकता है।

आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की घोषणा हुई है। चयनित छात्रों को नौंवीं से 12वीं कक्षा तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपए मिलेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी निर्देश में कहा है कि 8 नवंबर से 28 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा और 23 नवंबर को 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। सामान्य कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए व एससी-एसटी के लिए 125 रुपए निर्धारित है। प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सातवीं व आठवीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। जैक ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है।

इन दोनों स्कॉलरशिप परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए विद्यर्थियों को https://www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन कर अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरते समय अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपने पास रखने आवश्यक होंगे।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये