BEL Recruitment 2021 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पदों की संख्या और आवेदन को लेकर हर बात


BEL Recruitment 2021: रोजगार के अवसर तलाश रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों के लिए हो रही है और इसके लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन से तमाम अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। अगर कुल पदों की बात करें तो कुल पदों की संख्या 36 है। जिन पदों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा भर्ती की जानी है वह इंजीनियरिंग से जुड़े हैं यह कहने का मतलब यह है कि यह भर्ती केवल इंजीनियरिंग कर चुके विद्यार्थियों के लिए है।

आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और 26 दिसंबर 2021 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा आवेदन करने के संदर्भ में कुछ चीजें साफ की गई है जिनमें सबसे पहला है कि अगर आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती पाई गई तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा।

अगर हम इस नोटिफिकेशन को गहराई से समझें तो भर्ती के तहत प्रोजेक्ट इंजीनियर, सिविल के 24 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल के 6 पद और मैकेनिकल के 6 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन फॉर्म को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। एक और बात जो ध्यान रखने योग्य है वह यह कि आवेदन रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही होगा।

सबसे महत्वपूर्ण होता है शैक्षिक योग्यता अगर हम शैक्षिक योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन को लेकर जो भी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश है वे सभी आपको भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे। आपको भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस नोटिफिकेशन से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आपकी सुविधा के लिए हम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दे रहे हैं आप वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइट : लिंक

आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ : लिंक

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT