UP TET EXAM : 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, क्या रद्द हो गयी परीक्षा


UP TET EXAM : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी (UPTET Exam) परीक्षा को लेकर लाखों अभ्यर्थियों के मन में तमाम प्रकार के प्रश्न चल रहे हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी (UPTET Exam) की चर्चा भी काफी जोरों शोरों से चल रही है। यह वह परीक्षा है जो नवंबर 2021 में ही आयोजित होनी थी लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इस परीक्षा को आगे टाल दिया गया था और अब यह परीक्षा आगामी 23 जनवरी 2022 को संपन्न होगी। लाखों अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उनके मन में तमाम प्रकार के प्रश्न चल रहे हैं चाहे वह परीक्षा के केंद्रों को लेकर हो या राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को लेकर। फिलहाल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसमें परीक्षा की तिथि को लेकर और इसके आयोजन को लेकर कुछ बातें बताई जा रही है। आइए हम आपको बताते हैं परीक्षा की तिथि को लेकर और परीक्षा आयोजन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें साथ ही हमारी टीम द्वारा की गई इस खबर की छानबीन भी।

कल शाम से ही यह खबर यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी (UPTET Exam) को लेकर वायरल हो रही है और इस वायरल खबर में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी (UPTET Exam) उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। खबर में यह भी बताया जा रहा है कि फिलहाल इस परीक्षा को स्थिति ठीक होने तक के लिए स्थगित किया गया है और बाद में इसका आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं और अब इस खबर को जानकर लाखों अभ्यर्थी चिंता में है। इस वायरल हो रही खबर की तत्काल जांच हमारी टीम ने शुरू की और हमारी टीम ने छानबीन के उपरांत यह निष्कर्ष निकाला की इस तरह से कोई भी सूचना नहीं जारी हुई है और न ही यह परीक्षा रद्द हो रही है। अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है और अब लगभग सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं परीक्षा को तय तिथि पर कराया जाएगा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस परीक्षा को लेकर अधिकारियों को खास तौर पर हिदायत भी दी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने साफ तौर पर कहा है कि इस परीक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

फिलहाल इस तरह की खबरों से परेशान ना हो और इस बात का बखूबी ध्यान रखें कि कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट होगी तो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई हर महत्वपूर्ण खबर का नोटिफिकेशन प्राप्त हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के ठीक नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। इस पोस्ट के नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी में लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल तक पहुंच सकते हैं और जुड़ सकते हैं। सही, सटीक और सबसे तेज खबर आप तक हम पहुँचाते हैं और टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ भी यही होगा कि हर खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है वह आप तक सबसे तेज पहुंचेगी

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT