one plus 10 pro is lauching on end of march know full information


 


OnePlus 10 Pro की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। OnePlus 10 Pro को भारतीय बाजार में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस इंडिया ने ट्विटर पर इसका टीजर भी शेयर किया है। OnePlus 10 Pro इस साल लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन होगा। OnePlus 10 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के अलावा 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा OnePlus 10 Pro के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग 31 मार्च को शाम 7:30 बजे होगी। OnePlus 10 Pro को इसी साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया है।

विज्ञापन

OnePlus 10 Pro की कीमत

OnePlus 10 Pro के  8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 54,500 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,999 युआन यानी करीब 58,000 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,299 युआन यानी करीब 61,500 रुपये है। फोन के भारतीय बाजार में कीमत के बारे में लॉन्चिंग के दिन ही जानकारी मिलेगी।

OnePlus 10 Pro की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की  QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है। फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

OnePlus 10 Pro का कैमरा

वनप्लस के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ OIS का सपोर्ट है। कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 10 Pro की बैटरी

OnePlus 10 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये