
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन को भी सालाना अनुबंध में जगह नहीं मिली है. टीम पेन एशेज सीरीज से पहले सेक्सटिंग विवाद में घिर गए थे, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, और बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में भी जगह नहीं मिली थी.
तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने दिसंबर में एडिलेड में इंग्लैंड पर टेस्ट जीत के दौरान दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन तब से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसके बाद अगले एशेज टेस्ट में मेलबर्न में बोलैंड ने 25 साल के रिचर्डसन की जगह ली थी और 4 ओवरों में सात रन देकर 6 विकेट चटकाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, उन्होंने तीन टेस्ट में 9.55 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, 'टी20 विश्व कप, एशेज और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की सफलता के साथ पिछले 12 महीने शानदार रहे. मिचेल मार्श, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, स्कॉट बोलैंड, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्वेपसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह सफलता हासिल करने में मदद की और हमें खुशी है कि वे अपने अनुबंध बरकरार रखने में सफल रहे.' ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट और टी-20 सीरीज अपने नाम की है.
ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.