फिफ्टी के बाद विराट कोहली को गले लगाकर मोहम्मद शमी ने दी बधाई, नजारे ने जीत लिया सभी का दिल


GT vs RCB:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज यानी 30 अप्रैल को खराब फॉर्म से जूझने के बाद फिफ्टी जमा दी है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 43वां मैच खेला गया है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया था।

जिसके तहत बैंगलोर ने बोर्ड पर 170 रन लगा दिए हैं, इस पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट थी कि विराट कोहली ने आखिरकार 58 रनों की बड़ी पारी खेली। जिसके बाद चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच मोहम्मद शमी विराट को गले लगाकर उनकी तारीफ करते हुए नजर आए, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

Virat Kohli की फिफ्टी के बाद मोहम्मद शमी ने की सराहना

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे। लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही फाफ शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, कोहली आज के दिन पर दृढ़ दिखे और बल्ले से एक बड़ा योगदान देने की नीयत से उतरे थे। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क कवर ड्राइव को खेलकर अपने फॉर्म में वापसी का संकेत देना शुरू किया। उनके साथ रजत पाटीदार ने तेज गति से रन बनाने का जिम्मा लिया।

अंत में, मुंबई की चिलचिलाती गर्मी में, विराट कोहली ने पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर सिंगल लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मौके पर खुशी से ज्यादा कोहली (Virat Kohli) के चहरे पर राहत दिखाई दी। क्योंकि उनके लिए इस पारी में रन बनाना बेहद जरूरी था। इसी मौके पर शमी ने भी विपरीत दिशा में होने के बावजूद, उनकी पीठ थपथपाई और गले लगाया। कोहली भी उस समय अधिक निराश थे और अंतत: अपनी टीम के लिए कुछ और रन बनाने की फिराक में थे। लेकिन मोहम्मद शमी ने अपने इस अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है।



Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT