मैच शुरू करने में टिम डेविड को मौका नहीं देने पर इयान बिशप ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल

आईपीएल 2022 में लगातार आठ मैच हारने के बाद मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौटी है। हालांकि, यह टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसके बावजूद ये जीत मुंबई के खिलाड़ियों का गिरा हुआ मनोबल बढ़ाने के लिए जरूरी हैं और अगले साल की तैयारी के लिहाज से रोहित अपनी टीम में सभी खिलाड़ियों को फिट करना चाहेंगे और उनका रोल भी तय करने की कोशिश करेंगे। मुंबई की दोनों जीत में खास बात यह थी कि रोहित की टीम ने इस सीजन की दो सबसे मजबूत टीमों को हराया। पहले राजस्थान फिर गुजरात को पटखनी देकर मुंबई ने यह साबित किया कि वो पहले भी मैच जीत सकते थे, लेकिन कुछ कमियों की वजह से यह टीम लगातार आठ मैच हारी। 

गुजरात के खिलाफ मुंबई की टीम पुराने अंदाज में दिखी और आखिरी के ओवरों में यह मैच अपने नाम किया। इसके बाद दिग्गजों ने रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। डेनियल विटोरी और इयान बिशप ने पूछा है कि आखिर टिम डेविड को पहले मौका क्यों नहीं दिया गया था। 

मुंबई ने 8.25 करोड़ में डेविड को खरीदा 
मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 8.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर टिम डेविड को अपने साछ जोड़ा था। इसके बाद माना जा रहा था कि हार्दिक की जगह टिम डेविड को मुंबई के लिए मैच खत्म करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। शुरुआत में डेविड को दो मैच खेलने का मौका मिला, जिनमें वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। ऑक्शन में मैनेजमेंट ने जिस खिलाड़ी को 8.25 करोड़ दिए थे, निश्चित रूप से उस पर उन्हें पूरा विश्वास रहा होगा, लेकिन कप्तान रोहित ने सिर्फ दो मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया। 

इस दौरान मुंबई की टीम लगातार आठ मैच हारी, लेकिन रोहित को उस खिलाड़ी की याद नहीं आई, जिसे उनकी टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा था। मुंबई के नौवें मैच में रोहित ने टिम डेविड को मौका दिया और उन्होंने नौ गेंद में 20 रन  बनाकर मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई। अगले मैच में डेविड ने 21 गेंद में 44 रन बनाए और मुंबई का स्कोर 177 तक ले जाने में अहम योगदान दिया। अंत में मुंबई यह मैच पांच रन जीती। इसके बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। 

सभी पूछ रहे थे टिम डेविड कहां हैं
इयान बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइफो से बातचीत में कहा कि जब मुंबई लगातार मैच हार रही थी तो उनके साथ काम करने वाले सभी लोग पूछ रहे थे कि टिम डेविड कहां हैं। इन दो मैचों में उन्होंने दिखाया है कि क्यों उन्हें पहले से ही टीम में होना चाहिए था। मुंबई की टीम ने निश्चित रूप टीम चयन में कुछ गलतियां की हैं। 

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT