इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने खेल भावना की ऐसी मिसाल पेश की है, जो हर बल्लेबाज को करनी चाहिए। क्रिकेट फैंस अब डिकॉक की इस खेल भावना की जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें कि डिकॉक ने 37 गेंदों पर 46 रनों की जबरदस्त पारी खेली और दोनों टीमों की तरफ से मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। संदीप शर्मा की गेंद पर डिकॉक का कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने झटका।
पर्पल कैप दौड़ में हुई रबाडा और चाहर की एंट्री, बटलर के सिर सजी ऑरेंज कैप
लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गंवाया था। इसके बाद डिकॉक और दीपक हुड्डा ने मिलकर पारी को संभाला। उस दौरान डिकॉक काफी अच्छी लय में खेलते दिखाई दिए। वह अर्धशतक से महज चार रन दूर थे तभी आउट हो गए। डिकॉक लखनऊ सुपर जायन्ट्स का स्कोर 98 रनों तक पहुंच चुके थे लेकिन तभी 13वें ओवर की चौथी गेंद पर संदीप ने कॉट बिहाइंड की अपील की। इसके बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ कैच आउट की अपील की। ऐसे में ऑनफील्ड अंपायर के फैसला सुनाने से पहले ही डिकॉक ने क्रीज छोड़ दी क्योंकि उन्हें पता था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा छूकर गई थी। यही वजह थी कि उन्होंने इसके लिए अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं किया।
गेंदबाज संदीप शर्मा ने थपथपाई पीठ
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी इसके लिए डिकॉक की पीठ थपथपाई। वहीं सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट प्रेमी उनकी जमकर तारीफ हो रही है और उनकी फोटो भी शेयर कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई।