6 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड, लिस्ट में ये भारतीय भी शामिल

क्रिकेट में रिकाॅर्ड हमेशा टूटने के लिए ही बनते हैं। पहले दोहरा शतक टेस्ट मैचों में देखने को मिलता था लेकिन अब वनडे में भी 264 रन का बड़ा निजी स्कोर बन चुका है। तेज बल्लेबाजी वाले दौर में खिलाड़ी ज्यादा रन बनाने में सक्षम है। टेस्ट मैचों में भी अब लम्बी पारियाँ देखने को आसानी से मिल जाती है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम है।

इंग्लैंड के खिलाफ बनाये थे 400 का रिकाॅर्ड

साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन बनाने का विशाल वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 582 गेंदों का सामना करते हुए 400 रन अपने नाम दर्ज किये थे। उन्होंने इस चमत्कारी पारी में 43 चौके और 4 छक्के लगाये थे। लारा का यह रिकॉर्ड कई खिलाड़ियों के निशाने पर है। लारा के 375 रिकॉर्ड को मैथ्यू हेडेन ने तोड़ा था और लारा ने फिर उनका रिकॉर्ड तोड़ा। वर्तमान में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है।

1. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान पर हैं। रूट क्रिकेट के मौजूदा दौर में फेब -4 का हिस्सा है और इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। जो रूट इंग्लैंड की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जो मुश्किल दौर में टीम को हार से बाहर निकालने में अहम् योगदान देते है।

31 वर्षीय जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक 117 टेस्ट मैच खेले है. इन मैचों की 216 पारियों में उन्होंने 9889 रन 49.19 के अच्छे औसत से बनाये है। रूट का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254 है। रूट टेस्ट करियर में 5 दोहरे शतक लगा चुके है।

2. रोहित शर्मा (भारत)

रोहित शर्मा का इस लिस्ट में जगह बनाना मुश्किल था क्योकि टेस्ट क्रिकेट में वो खास प्रदर्शन नही कर रहे थे लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होने टीम में अच्छा योगदान दिया और अब वो टेस्ट टीम के कप्तान भी है। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में भी ओपनिंग करवाना एक काफी अच्छा फैसला साबित हुआ। रोहित शर्मा ने इंडिया के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले है। 45 मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 3137 रन बनाये है. जिसमें उनका एवरेज 46 से ज्यादा का रहा है. उन्होंने एक दोहरा शतक भी जमाया है। दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग के अनुसार भी रोहित लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदारों में से एक है।

3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रमुख दावेदार भी है। 400 रन बनाने के लिए क्रीज पर टिके रहने जरुरी है और वॉर्नर ऐसा करने में सक्षम है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने अपनी टेस्ट करियर में तिहरा शतक लगाया हुआ है उनका हाई स्कोर नाबाद 335 रन है जो ब्रैडमैन के बेस्ट से भी ज्यादा है। वॉर्नर ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 418 गेंदो में 335 रन बनाये थे। इस पारी में उन्होंने 39 चौके और 1 छक्का भी लगाया था।

4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

आस्ट्रेलिया के ही नंबर तीन पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्टीव स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 85 टेस्ट मैच खेले है। इन मैचों की 151 पारियों में उन्होंने 8010 रन बनाये है। उन्होंने यह रन 59.77 की औसत से बनाये है वो काफी बेहतरीन कहा जा सकता है। स्टीव स्मिथ को आउट करना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं माना जाता है।

5. चेतेश्वर पुजारा (भारत)

भारतीय टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा से भी उम्मीद है। चेतेश्वर पुजारा वो खिलाड़ी है जो काफी मौकों पर टीम के लिए क्रीज पर खड़े रहकर जीत दिलवाने में सफल रहे है। इंडिया के लिए 95 टेस्ट खेले है। जिसमें उन्होंने 6713 रन 43.87 औसत से बनाये है। पुजारा इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक है। इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में वो तीन दोहरे शतक लगा चुके है। हाल ही में काउंटी क्रिकेट में भी उन्होंने दोहरा शतक लगाकर टीम को हार से बचाया.

6. केन विलियमसन (न्यूजीलैण्ड)

केन विलियमसन को एक क्लासिक टेस्ट मैच बैट्समैन के तौर पर देखा जाता है वो सेंशन दर सेंशन अपने को मजबूत करते है और स्कोर बोर्ड को चलाते रहते है। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरे शतक भी लगाये है। केन ने न्यूजीलैण्ड के लिए अभी तक 86 मैचों में 150 पारियों में बल्लेबाजी की है। डेढ़ सौ पारियों में उन्होंने 7272 रन बनाये है जिसमें उनका औसत 53.47 का रहा है। उनका सर्वाधिक स्कोर 251 का रहा है. इसके अलावा केन 24 शतक और 33 अर्धशतक भी लगा चुके है।






Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये