वीवो की वी23 सीरीज सदाबहार सीरीज है। इस सीरीज के तहत कई सारे फोन लॉन्च हुए हैं। इस सीरीज का एक फोन Vivo V23e 5G है जो फिलहाल 5,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। दरअसल वीवो ने Vivo V23e 5G पर समर स्पेशल ऑफर के तहत 5,00ये कैशबैक देने का एलान किया है। Vivo V23e 5G को हाल ही में भारत में एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे भी हैं। इस फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
वीवो वी23ई 5जी पर 5000 रुपये का डिस्काउंट नया कैशबैक ऑफर कनऊ फुल अपडेट
Satyam Mishra
0
Tags
Technology