केएल राहुल और ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में कप्तान केएल राहुल के साथ 23 साल के ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे. इससे पहले अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन नंबर पर खेले थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे.
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
उमरान मलिक कर सकते हैं डेब्यू, कुलदीप को नहीं मिलेगा मौका
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को लेग स्पिनर कुलदीप यादव पर तरजीह दी जा सकती है. वहीं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल का खेलना तय है. वहीं तेज गेंदबाजी में सीनियर भुवनेश्वर कुमार और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल दिखाई दे सकते हैं. वहीं उमरान मलिक को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है.
पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.