IND vs SA : एमएस धोनी की साउथ अफ्रीका सीरीज में हुई एंट्री, ऑलराउंडर ने कहा जानिए पूरी जानकारी


 भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की तैयारी में जुटे (IND vs SA) दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने सोमवार को कहा कि वह एमएस धोनी जैसा ठहराव और आत्मविश्वास अपने भीतर लाना चाहते हैं. प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 6 मैचों में 44 रन बनाए और 6 विकेट लिए. भले ही उन्हें ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने कहा कि धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में होना है.

ड्वेन प्रिटोरियस ने कहा, ‘अपना पहला आईपीएल खेलना अच्छा अनुभव था. यह काफी समय से मेरा सपना था और सीएसके जैसी कामयाब टीम के साथ खेलने के मौके का मैने पूरा मजा लिया. एक खिलाड़ी के तौर पर काफी जिम्मेदारियां मिलती हैं.’ उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलने में और उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया. भारत में वह बहुत बड़ा ब्रांड है और भारतीय क्रिकेट के लिए उसने कितना कुछ किया है. यह सब देखना अच्छा अनुभव रहा.

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये