
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत एक जुलाई से हो रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी चार मैच पिछले साल खेले गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से आखिरी मैच नहीं हो पाया था, जो अब खेला जा रहा है। इस सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है और टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है। यह मैच ड्रॉ होने पर भी भारत सीरीज अपने नाम करेगा। ऐसे में इंग्लैंड हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा।
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैच की सीरीज में क्लीव स्वीप किया है और इस टीम के हौंसले सातवें आसमान पर होंगे। वहीं, भारत की टीम में भी टेस्ट के महारथी शामिल हैं और यह मैच मजेदार होने की उममीद है।