उत्तर प्रदेश युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 917 पदो की निकली भर्ती

(Uttar Pradesh Higher Education Service Commission requiredment 2022) : उत्तर प्रदेश में तमाम युवा रोजगार की तैयारी में लगे हुए है उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है जिसमे निम्न पदो के लिए आवेदन मांगा गया है वो विषय अनुसार है उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं अगर आप Uttar Pradesh Higher Education Service Commission मे आवेदन करना चाहते हो तो आप uphesc51.com आवेदन कर सकते हो और संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है 


रजिस्ट्रेशन और फीस : फॉर्म को भरना  शनिवार, 9 जुलाई 2022 से शुरू होगा पंजीकरण और फीस जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 7 व 8 अगस्त 2022 है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है 

(Uttar Pradesh Higher Education Service Commission official notification)

पदों का वितरण - 

वाणिज्य 49, वनस्पति विज्ञान 48, भूगोल 47, राजनीति
विज्ञान 44, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, भौतिक विज्ञान 40, प्राणि विज्ञान 33, इतिहास व शिक्षाशास्त्र 25-25, गणित 24, सैन्य विज्ञान 21, प्राचीन इतिहास 19, मनोविज्ञान 17, शारीरिक शिक्षा 13, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन दस-दस, चित्रकला नौ, विधि व उर्दू आठ-आठ, उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्र व संगीत सितार चार-चार, कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला तीन-तीन, सांख्यिकी दो व एशियन कल्चर का एक पद है। विज्ञापन संख्या 51 के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने 37 विषयों का जो अधियाचन भेजा है उसमें सर्वाधिक 80 पद हिन्दी के हैं। उसके बाद बीएड के 75, रसायन विज्ञान के 70, अंग्रेजी के 62 और अर्थशास्त्र के 60 पद हैं। सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये