INDIA vs ENGLAND : भारत के खिलाफ होने वाले ODI और T20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान जानिए पूरा जानकारी

England Squad for ODI and T20 : भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम की घोषणा कर दी है. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेन स्टोक्स और जो रूट नहीं खेल रहे हैं वहीं दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे. एक साल के बाद स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी हो रही है. टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद टी-20 और वनडे सीरीज खेला जाने वाला है. भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाने वाला है.

बता दें कि जोस बटलर को इंग्लैंड के छोटे फॉर्मट की टीम का कप्तान बनाया गया है. बटलर से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन थे, मोर्गन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वैसे, काफी समय से बटलर के कप्तान बनाए जाने की खबर आ रही थी.


बता दें कि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) भारत के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगे. दरअसल रशीद ने इंग्लैंड बोर्ड से इस सीरीज को मिस करने की अनुमती मांगी थी. रशीद इस दौरान मक्का हज यात्रा पर जाएंगे. 

इंग्लैंड का टी20 टीम - जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली

इंग्लैंड का वनडे टीम - जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली


हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।





Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये