UPSSSC : PET के बदले नियम, अब ये अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदन, जानें अपडेट


UPSSSC PET 2022: अगर आप भी UPSSSC PET परीक्षा 2022 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि UPSSSC PET परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी की 27 जुलाई है। लेकिन इस दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव अभ्यर्थियों की आयु को लेकर किया गया है। 

अभ्यर्थियों की आयु को लेकर किया गया बड़ा बदलाव (Major change made regarding the age of the candidates) -

अगर आपने भी UPSSC PET के लिए आवेदन किया है या कर रहे हैं तो इसमें आयु को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयोग ने सूचना जारी करते हुए कहा था कि UPSSC PET के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। लेकिन अब आयोग ने उसमें बदलाव करते हुए कहा है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म  2 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।

यहां से करें आवेदन (Apply from here) -

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) PET 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in क्लिक करें । उसके बाद जरूरी जानकारी और दस्तावेज सबमिट करें। सभी जरूरी दस्तावेज और मांगी गई जानकारी सबमिट करने के बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

इस तारीख तक कर सकते हैं एप्लीकेशन में करेक्शन (Correction in the application can be done till this date) -

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) द्वारा PET के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज यानी की 27 जुलाई 2022 है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आज ही अपना आवेदन पूर्ण कर लें क्योंकि आज यानी की 27 जुलाई 2022 के बाद अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

साथ ही आवेदन के बाद एप्लीकेशन में सुधार के लिए अंतिम तिथि 3 अगस्त निर्धारित की गई है। अगर अभ्यर्थियों के आवेदन में अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो वे अभ्यर्थी 3 अगस्त तक एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं।

इस तिथि को होगा पीईटी का आयोजन (PET will be organized on this date) -

UPSSC के लिए PET परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दूसरी पीईटी है, इससे पहले यह परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित की गई थी। UPSSSC भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक PET 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 होगा। हालांकि जारी सूचना में कहा गया था कि PET परीक्षा का कार्यक्रम बाद में वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा। जो कि अभी तक जारी नहीं किया गया है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये