.jpg)
सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट आने के बाद कई विद्यार्थी परीक्षा में फेल होने के कारण उदास थे, लेकिन ऐसे विद्यार्थियों के लिए CBSE बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा का ऐलान किया था। जो विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं तथा जिन्होंने स्कूल के माध्यम से अपनी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन सभी विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।
इस तिथि को आयोजित होगी कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment exam will be held on this date) -
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था। इसके बाद बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।
नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा दसवीं (10th) की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 29 अगस्त तक किया जायेगा। वहीं कक्षा बारहवीं (12th) की परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त 2022 को किया जायेगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल अभ्यर्थी दे सकते हैं दोबारा परीक्षा (Failed students will be able to give exam) -
CBSE बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए विद्यार्थियों को उदास होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप एक सब्जेक्ट में फेल हैं तो आप दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं इतना ही नहीं यदि आप दो सब्जेक्ट में भी फेल हैं तो भी आपके पास दोबारा परीक्षा देकर पास होने का मौका है। लेकिन अगर विद्यार्थी 3 सब्जेक्ट्स में फेल हैं तो उन्हें दोबारा उसी कक्षा में पढ़ाई करनी होगी।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए टाइम टेबल के अनुसार विद्यार्थी अपनी परीक्षा दे सकते हैं।
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम मौका (Last chance to apply for compartment exam) -
CBSE बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था। जिसे सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 थी। जो भी विद्यार्थी अभी तक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए हैं उनके लिए आवेदन करने का एक अंतिम मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्यार्थी 30 जुलाई के बाद भी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने पर उन्हें लेट फीस देनी होगी।
लेट फीस के साथ विद्यार्थी 31 जुलाई से 8 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यह है कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क (Here is the application fee for compartment exam) -
CBSE बोर्ड परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क उनके सेंटर के अनुसार निर्धारित किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार जिन विद्यार्थियों का सेंटर देश के अंदर है उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 300 रूपये देने होंगे। वहीं जिन विद्यार्थियों का सेंटर देश के बाहर है उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रूपये का भुगतान करना होगा।
यह रहा था सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 का पास प्रतिशत (Know how much was the pass percentage of CBSE Board this year) -
CBSE BOARD हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 8 दिन पहले जारी किया गया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 का हाई स्कूल यानि 10th क्लास और इंटरमीडिएट यानी 12th क्लास का रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को जारी किया गया था। आपको बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 फीसदी रहा है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 रहा।
वहीं कक्षा 12 वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.54 प्रतिशत और वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.25 रहा है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।