IND VS PAK : हार्दिक ने किया पाकिस्तान का हार्दिक स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई


एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। एक तरफ जहां मैच एकतरफा भारत के पलड़े में दिख रहा था कि तभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में गिरी विकेट्स ने मैच में थोड़ा सस्पेंस डाल दिया। इसके बाद जडेजा और पांड्या का बल्ला जमकर बोला। हार्दिक पांड्या ने पारी के अंतिम ओवर में पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद नवाज के ओवर की चौथी बॉल पर छक्का मार 2 बाल शेष रहते हुए मैच 5 विकेट से जीत लिया। 148 रन के स्कोर को भारत ने 2 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिए। भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से जीत की बधाई दी। 

गेंद और बल्ले दोनों से चला हार्दिक का जादू (Hardik's magic played with both ball and bat) -

हार्दिक पांड्या का बल्ला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोला। अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाने के बाद हार्दिक पांड्या ने बल्ले से भी अपना जादू बिखेरा। रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद एक समय जब मैच फंसा हुआ दिख रहा था, तब हार्दिक पांड्या ने छक्का मार मैच भारत के नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या ने मात्र 17 बॉल में 194.12 के स्ट्राइक रेट से 17 बॉल में 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाया। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी की अंतिम 6 बॉल में 18 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की पारी की अंतिम 6 बॉल... 4,4,0,4,0,6.

विराट और जडेजा का भी जमकर बोला बल्ला (Virat and Jadeja also spoke fiercely) -

एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले, भारत और पाकिस्तान के मैच में विराट और जडेजा का का बल्ला भी जमकर बोला।  केएल राहुल और रोहित शर्मा के रूप में भारत के विकेट जल्द ही गिर गए, लेकिन विराट कोहली ने 34 गेंद में 102.94 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी ने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। विराट कोहली ने अपने इस स्कोर से भारत की जीत की राह निश्चित कर दी थी, जिसे जडेजा और हार्दिक पांड्या ने पूरा किया। रवींद्र जडेजा ने भी 120.69 के स्ट्राइक रेट से 29 बॉल में 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद वे 19 वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का मारने के प्रयास में बोल्ड हो गए। 

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज  (Pakistani batsmen looked helpless in front of Indian bowlers) -

भारत और पाकिस्तान के इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस दिखाई दिए। टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की भारतीय गेंदबाजों ने कमर तोड़ दी। भुवनेश्वर कुमार अपने 4 ओवर में 26 रन देकर पाकिस्तान के 4 विकेट चटका दिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के 3 विकेट गिराए। भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। भारत की तरफ से पाकिस्तान के पूरे 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।


हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT