Asia Cup 2022 : 28 अगस्त को भारत - पाकिस्तान का पहला मैच, ये है भारत और पाकिस्तान की टीम


एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त राज्य अमीरात में हो रही है भारतीयों को एशिया कप से ज्यादा भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर निगाहें हैं। दरअसल एशिया कप की शुरुआत के दूसरे दिन ही यानी की 28 अगस्त 2022 को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का यह क्रिकेट मैच काफी समय बाद खेला जाएगा। काफी समय से भारत और पाकिस्तान के भी द्विपक्षीय मैच बंद चल रहा है। न सिर्फ भारतीयों को बल्कि पाकिस्तानी दर्शकों को भी 28 अगस्त के भारत और पाकिस्तान के टी-20 मैच का बेसब्री से इंतजार है। 

भारत ने जीते हैं सर्वाधिक मुकाबले (India has won most matches) -

एशिया कप में पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान भारत ने सर्वाधिक मुकाबले जीते हैं। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम के मध्य कुल 14 मैच खेले गए हैं। भारत और पाकिस्तान के मध्य खेले गए एशिया कप में इन 14 क्रिकेट मैच में भारत को सर्वाधिक सफलता हाथ लगी है। भारत ने 14 मैच में से 8 मैच में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान को मात्र 5 मैच में ही जीत हाथ लगी है। 

ये है भारत की एशिया कप के लिए घोषित टीम  (India's squad announced for Asia Cup) -

भारत के एशिया कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कप्तानी रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल हैं -
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और आवेश खान।

ये है पाकिस्तान की एशिया कप 2022 के लिए घोषित टीम (Pakistan's squad announced for Asia Cup 2022) -

पाकिस्तान ने भी एशिया कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बाबर आजम को कप्तान तथा शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहबाज धानी, मोहम्मद नवाज और उस्मान कादिर।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT