.png)
एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने सामने होंगी। आज का मुकाबला काफी दिलचस्प रहेगा। भारत और पाकिस्तान का मैच शुरुआत से ही काफी रोमांचक रहता है। दोनों देशों के दर्शकों ने मैच से पहले ही सारे इंतजाम कर लिए हैं। जो दर्शक मैच देखने स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, उन्होंने काफी पहले ही स्टेडियम की टिकट बुक करा ली है। वहीं जो दर्शक मैच देखने के लिए दुबई नहीं जा पाए हैं, उन्होंने भी लाइव मैच देखने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी
10 महीने बाद फिर आमने - सामने होंगी भारत और पाक की टीम (After 10 months, India and Pakistan team will be face to face again) -
एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से भारत और पाकिस्तान के मध्य खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम करीब 10 महीने बाद आमने - सामने होंगी, इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2021 में आमने - सामने थीं। हालांकि टी20 विश्व कप 2021 में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इन 10 सालों में भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया अब पहले के मुकाबले काफी मजबूत है।
इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी (India's upper hand in this match) -
एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले, भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारत का पलड़ा अधिक भारी है। भारत और पाकिस्तान के मध्य अब तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सर्वाधिक मुकाबले जीते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 9 मुकाबलों में से भारत ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं, वहीं पाकिस्तान को मात्र 2 ही मैच में सफलता हाथ लगी है। इस हिसाब से इस मैच में भारत का पलड़ा अधिक भारी दिख रहा है।
विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा धमाका (Virat Kohli can do big bang) -
एशिया कप 2022 में पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में वापस आकर बड़ा धमाका कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "मैंने कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखा और वह अच्छी लय में दिख रहे थे, मुझे उन्हें देखकर अच्छा लगा। वह काफी मेहनत कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। वह जैसे थे वैसे ही नजर आ रहे हैं।" रोहित शर्मा के इस बयान से साफ हो गया है कि विराट कोहली इस बार वापस अपनी पुरानी फॉर्म में दिखेंगे। विराट कोहली के प्रशंसक काफी समय से विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक हैं।
खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।