T20 World Cup 2022 : इस तारीख को होगा भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों के चयन में असमंजस


एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के प्रशंसक भारत टीम से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अगले महीने शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि इससे पहले अभी यह तय होना बाकी है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किस किस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को टीम की बैठक होगी। बैठक में भारतीय टीम के सिलेक्शन पर बड़ी अपडेट आ सकती है। हालांकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को लेकर चयनकर्ता काफी चिंतित दिख रहे हैं। अगर दोनों अपने फिटनेस टेस्ट में पास होते हैं तो ये चयनकर्ताओं के लिए काफी खुशी की बात होगी।

16 अक्टूबर से होना है T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup to be held from 16 October) -

T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से होना है। भारतीय टीम का एशिया कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एशिया कप में मिली हार से सबक लेकर मैदान पर उतरेगी। अगर जसप्रीत बुमराह फिट होते हैं, तो ये भारतीय टीम के लिए बेहद खुशी की बात है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम को मुश्किल घड़ी में भी अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाने की हिम्मत रखते हैं। कुल मिलाकर इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से भारतीय प्रशंसकों की काफी उम्मीदें हैं। 

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत (Dinesh Karthik or Rishabh Pant) -

बीसीसीआई को भारत टीम के सिलेक्शन में सबसे ज्यादा मुश्किल विकेट कीपर चुनना है। बीसीसीआई के सामने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल काम है। ऋषभ पंत युवा बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं, जो भारतीय टीम को मध्यक्रम में मजबूती दे सकते हैं। वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक भी एक विकेट कीपर और बल्लेबाज हैं। दिनेश कार्तिक के पास हर स्थिति में प्रदर्शन का काफी अनुभव है। दिनेश कार्तिक एक अच्छे फिनिशर भी हैं, जो भारतीय टीम को मुश्किल वक्त में जीत दिलाने में सहायक हो सकते हैं। ऋषभ पंत का एशिया कप में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप की बॉल पर थ्रो न कर पाना ऋषभ पंत के अनुभवहीन होने का प्रमाण है। 

भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद शमी (Bhuvneshwar Kumar or Mohammed Shami) -

बीसीसीआई को भारतीय टीम के सिलेक्शन में दूसरी सबसे बड़ी मुश्किल भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में से किसी एक के सिलेक्शन में होगी। हमने एशिया कप 2022 में देखा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी से ज्यादा भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर है। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से अपने मुकाबले कमजोर गेंदबाजी के कारण ही हारे। भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप 2022 के कुछ मुकबलोक में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसमें अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने वाला मैच भी शामिल है। लेकिन कई मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उनका 19 वाँ ओवर शामिल है। अब ऑस्ट्रेलिया में आयोजित T20 वर्ल्ड कप में अगर मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया जाता है तो ये चयनकर्ताओं की बड़ी भूल हो सकती है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT