IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम, ये खिलाड़ी कर सकते हैं बड़ा धमाका


टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी20 सीरीज काफी अहम साबित होगी। लेकिन यह सीरीज भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगी। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मौहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारत के लिए यह सीरीज आसान हो सकती है क्योंकि यह सीरीज भारत में खेली जा रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भी हर जगह मुकाबले जीतने की दम रखती है। 

बुमराह और शमी पर होंगी नजरें (All eyes will be on Bumrah and Shami) -

ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 सीरीज में चोट से उभरे बुमराह पर सभी की नजरें टिकी होंगी। बुमराह अपनी गेंदबाजी से मैच को पलटने की ताकत रखते हैं। एशिया कप 2022 में बुमराह की अनुपस्थिति टीम को काफी खली थी। तेज गेंदबाज बुमराह ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं इस सीरीज में मोहम्मद शमी को भी काफी समय बाद खेलते हुए देखा जायेगा। मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं।

स्मिथ से बचना होगा मुश्किल (It will be difficult to avoid Smith) -

भारत के लिए स्टीव स्मिथ को रोकना काफी मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ अब फॉर्म में आ गए हैं। स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। स्टीव स्मिथ को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं स्टीव स्मिथ को भारतीय जमीन पर खेलना का काफी अनुभव भी हैं। आईपीएल के दौरान स्टीव स्मिथ ने कई मैच भारत में खेले हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ भारतीय जमीन पर कुल 4 अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेले हैं। कुल 4 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में स्टीव स्मिथ ने 27.66 की औसत और 120.28 के स्ट्राइक रेट से कुल 83 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक अर्धशतक भी लगाया है। 

भारत के खिलाफ ये है ऑस्ट्रेलिया की टीम (This is Australia's team against India) -

भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कुछ खिलाड़ियों को चोट के कारण बाहर रखा गया है। ये है भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम -

एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा ।

ये है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम (This is India's team against Australia) -

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो तीन T20 सीरीज के लिए भारत ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में चोट से उभरे बुमराह पर नजरें रहेंगी। ये है भारत की टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT