
NEET UG 2022 के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा कराई गई NEET UG 2022 परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो सकता है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2022 का परिणाम आज यानी की 7 सितंबर को जारी हो सकता है। यह खबर सुनने के बाद परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के चहरे पर काफी खुशी दिख रही है। हालांकि अभी तक रिज़ल्ट जारी होने की कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं आई लेकिन आज रिजल्ट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यहां से कर सकेंगे रिजल्ट चेक (You can check result from here) -
अगर आपने भी NEET UG 2022 के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में सम्मिलित हुए तो अब आपका रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। अगर आज NEET UG 2022 का रिजल्ट जारी होता है तो परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से परीक्षा का परिणाम चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले 31 अगस्त 2022 को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने आंसर की जारी की थी। नीट यूजी 2022 परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
95 फीसदी उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा (95 percent candidates gave the exam) -
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG EXAM 2022 में करीब 95 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा के लिए करीब 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से करीब 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। NEET UG EXAM 2022 के लिए पूरे देश में 479 शहरों में केंद्र बनाए गए थे। वहीं विदेश में भी करीब 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इस तिथि को हुई थी परीक्षा (exam was held on this date) -
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 की एगजाम तिथि में बदलाव के बात चल रही थी, लेकिन परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया था। नीट यूजी परीक्षा को हुए करीब 2 महीने का समय हो गया है, अब तक रिजल्ट न आने के कारण अभ्यर्थी काफी परेशान दिख रहे हैं। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि आज रिजल्ट आ सकता है तो उनमें काफी खुशी है। आपको बता दें कि NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को ही आयोजित की गई थी। साथ ही NEET UG 2022 की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 अप्रैल को शुरू हुई थी जो कि 20 मई 2022 को पूर्ण हो गई थी। जिसके बाद अब अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।