
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आशंका जताई जा रही थी कि 16 सितंबर को बीसीसीआई की बैठक में T20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा लेकिन इससे पहले ही 12 सितंबर को बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो चोट से उभर कर आए हैं। साथ ही कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी बीसीसीआई ने दिखा दिया है। लेकिन बीसीसीआई के निर्णय की कई जगह आलोचना भी की जा रही है, तो आइए जानते हैं, क्या है ऐसा बीसीसीआई का निर्णय जिसकी लगातार आलोचना हो रही है ।
मोहम्मद शमी को किया स्क्वॉड से बाहर (Mohammed Shami was dropped from the squad) -
बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप के लिए कल यानी की 12 सितंबर को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। लेकिन बीसीसीआई ने इस दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड से बाहर किया गया है। बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को रिजर्व में रखा है। बीसीसीआई के इस फैसले की कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी व फैंस आलोचना कर रहे हैं। दिग्गजों व प्रशंसकों का कहना है कि बीसीसीआई का यह निर्णय गलत है। मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम स्क्वॉड में शामिल न करके बीसीसीआई बड़ी भूल कर रही है।
युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत को मिली टीम में जगह (Yuzvendra Chahal and Rishabh Pant got a place in the team) -
एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया जायेगा। एशिया कप में सुपर 4 में ही भारत के बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल की काफी आलोचना हो रही थी। लेकिन इन सब के बाद भी युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप में जगह दी गई है। युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप में जगह देने के बाद बीसीसीआई के निर्णय की आलोचना की जा रही है। युजवेंद्र चहल को स्पिनर राहुल चाहर की जगह T20 वर्ल्ड कप में जगह दी गई है।
ये है T20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम (This is the team of T20 World Cup 2021) -
T20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम की कप्तानी विराट कोहली ने की थी, लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का कप्तान बदल गया है। T20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम इस प्रकार थी -
रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए यह है टीम (This is the team for T20 World Cup 2022) -
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव किया गया है। जहां पहला बदलाव कप्तान को लेकर है। T20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली कप्तान थे, वहीं रोहित शर्मा उपकप्तान थे। लेकिन इस बार कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा है। देखिए T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए यह है टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।