भारत बनाम साउथ अफ्रीका : 3 टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 सीरीज का आज अंतिम मुकाबला है। भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका की टीम को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि साउथ अफ्रीका भी चाहेगी कि वह अंतिम मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचा ले। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने 2 अक्टूबर को खेले गए मुकबाले में जीत हासिल कर सीरीज को पहले ही जीत लिया है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम में अंतिम मुकाबले में बदलाव किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं क्या हो सकता है बदलाव...

इन दो खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम (These two players can be given rest) -

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले 3 टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम में बदलाव किया जा सकता है। भारतीय टीम ने 3 टी20 सीरीज के मुकाबले में पहले ही अपरायेज बढ़त हासिल कर ली। वहीं टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम ने आखिरी मैच में बदलाव किया जा सकता है। इस बदलाव में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। जिससे कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हो सके। 

फॉर्म में लौटे डेविड मिलर कर सकते हैं धमाका (David Miller can do a blast back in form) -

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया। डेविड मिलर ने इस मुकाबले में शतक लगाकर फॉर्म में वापस लौटने का सबूत दिया। आज अंतिम मुकाबले में भी डेविड मिलर बड़ा धमाका कर सकते हैं। डेविड मिलर आज भी एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद से उतरेंगे। डेविड मिलर को जल्द आउट करने के लिए भारतीय टीम को गेंदबाजी में परिवर्तन करना होगा। 

अक्षर पटेल व आर अश्विन के लिए मौका (Chance for Axar Patel and R Ashwin) -

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आर अश्विन और अक्षर पटेल के लिए यह बड़ा मौका होगा, जब वे अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा सकेंगे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में देखा गया कि आर अश्विन और अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ही स्पिनर गेंदबाज विकेट निकालने में माहिर है। आज के मुकाबले में भी आर अश्विन और अक्षर पटेल कमाल कर सकते हैं। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT