CRICKET : IND VS SA मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, इस बल्लेबाज से खौफ में साउथ अफ्रीका


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 3 T20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला है। इस मुकाबले में दोनों ही टीम चाहेंगे कि वह यह मुकाबला जीतें। अगर साउथ अफ्रीका की टीम यह मुकाबला जीतती है, तो वह इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी। वहीं अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है, तो इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। यानी कि यह मुकाबला दोनों की टीम के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं यह मुकाबला भारत से ज्यादा साउथ अफ्रीका के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगर साउथ अफ्रीका यह मुकाबला भी हार गई तो वह इस सीरीज से हाथ धो बैठेगी। 

सूर्यकुमार यादव से सहमी साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa team upset with Suryakumar Yadav) -

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में मात्र 33 गेंद में 50 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के इस प्रदर्शन को देखते हुए साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वेन पार्नेल ने कहा कि मुझे लगता है शायद सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह 360 डिग्री स्कोर करता है, जिसका बचाव करना गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल है। 

अर्शदीप और अश्विन में उलझी साउथ अफ्रीका (South Africa entangled in Arshdeep and Ashwin) -

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए पहला मुकाबला बेहद खराब गया। साउथ अफ्रीका की टीम फास्टर और स्पिनर दोनों ही भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रही है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जब गेंदबाजी करते हैं तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज उनकी बॉलिंग के आगे नतमस्तक दिखाई पड़ते हैं। वहीं आर अश्विन की गेंदबाजी भी कमाल की है, स्पिनर आर अश्विन के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम की रन रेट गिरती हुई दिखाई देने लगती है। वहीं अक्षर पटेल भी अपनी गेंदबाजी से विकेट लेने में माहिर हैं। 

इन बल्लेबाज का खुल सकता है बल्ला (These batsmen can open the bat) -

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला बोल सकता है। एशिया कप से फॉर्म में लौटे विराट कोहली आज साउथ अफ्रीका पर जमकर बरस सकते हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबले में ताबड़तोड़ 48 बॉल में 63 रन की पारी खेली थी। आज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उसी अंदाज में नजर आ सकते हैं।वहीं रोहित शर्मा भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट सकते हैं। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये