IND VS SA ODI : नये कप्तान के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय टीम, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू


India vs South Africa : साउथ अफ्रीका से 3 टी20 मैच की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ आज 3 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। हालांकि यह टीम नई होगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो गई है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। वनडे सीरीज का पहल मुकाबला आज यानी की 6 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। तो आइए जानते हैं क्या है इस मुकाबले की संभावनाएं...

रजत पाटीदार की हो सकती है एंट्री (Rajat Patidar may enter) -

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रजत पाटीदार की एंट्री तय मानी जा रही है। आज के इस मुकाबले में रजत पाटीदार को डेब्यू कराया जा सकता है। इस टीम में दो नए खिलाड़ी शामिल है एक हैं मुकेश कुमार और दूसरे रजत पाटीदार। रजत पाटीदार को अपने आप पर काफी विश्वास है। उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर तीनों फॉर्मेट खेलने की काबिलियत है।" इसके आगे उन्होंने बताया कि टीम की जो भी डिमांड होगी वो उसी के अनुरूप अपना प्रदर्शन करेंगे। 

कप्तानी फॉर्म में दिखेंगे शिखर धवन (Shikhar Dhawan will be seen in captaincy form) -

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के रवाना होने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में खेलेगी। शिखर धवन इससे भी पहले कई बार भारतीय टीम की बागडोर संभालने में सफल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वनडे सीरीज जीते। आज शिखर धवन का शांत बल्ला खुलने की भी पूरी संभावना है।

बोले 2023 है मेरा मुख्य लक्ष्य (Said 2023 is my main goal) -

साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले शिखर धवन ने इस सीरीज को अपने लिए एक बड़ा मौका बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप है। इसके बाद शिखर धवन आगे बोले कि, ''मैं खुशकिस्मत हूं कि इतना शानदार कैरियर रहा। जब भी मौका मिलता है तो मैं अपना ज्ञान युवाओं के साथ बांटता हूं। अब मेरे लिए नई जिम्मेदारी है, लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर तलाशता हूं और इसका आनंद लेता हूं। मेरा लक्ष्य 2023 विश्व कप है। मैं खुद को फिट रखना चाहता हूं और सकारात्मक रहना चाहता हूं।''

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT