CRICKET : IND VS SA मैच में अब इस घातक गेंदबाज के साथ उतरेगी भारतीय टीम, बुमराह की जगह मिला मौका


साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 टी20 मैच की सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह अब मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा रहा है। दरअसल आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं, जिस कारण उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा रहा है। जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी है। हालांकि वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। जसप्रीत बुमराह के इस प्रकार अचानक बाहर होने से उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं।  

मोहम्मद सिराज भी हैं घातक गेंदबाज (Mohammad Siraj is also a deadly bowler) -

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज भी घातक गेंदबाज हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट मैच, 10 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 55 विकेट ली हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट मैच में 40 विकेट, वनडे में 10 विकेट और वहीं टी20 में 5 विकेट हासिल की हैं।

लगभग 7 महीने बाद खेलेंगे मैच (Matches will be played after about 7 months) -

मोहम्मद सिराज का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो टी20 मुकाबलों के लिए चयन हुआ है। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने अपना अंतिम टी20 फरवरी में खेला था। उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। लगभग 7 महीने बाद फिर मोहम्मद सिराज टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दिखेंगे। इस बार उनके सामने साउथ अफ्रीका है। मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। 

ये है साउथ अफ्रीका के लिए इंडिया की टीम (This is India's team for South Africa) -

जसप्रीत बुमराह ने बाहर होने के बाद टीम में बदलाव करते हुए बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है, जो कि इस प्रकार है -

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT