
बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी इंग्लैंड (England would like to win big) -
इस मुकाबले में इंग्लैंड आयरलैंड पर बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी। आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर इंग्लैंड की टीम अब आयरलैंड को हराने उतरेगी। अगर इंग्लैंड की टीम आयरलैंड को हरा देती है तो इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के और नजदीक पहुंच जाएगी। हालांकि इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ सतर्क रहकर खेलना होगा, क्योंकि ये टीम भी कभी कभी बड़ी बड़ी टीम का खेल बिगाड़ देती है। आयरलैंड के बाद इंग्लैंड की टक्कर 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगी।
आयरलैंड को कमजोर समझना होगी भूल (Ireland must be considered weak) -
आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच हो रहे पहले मुकाबले में आयरलैंड को कमजोर समझना इंग्लैंड की बड़ी भूल साबित हो सकती है। वेस्टइंडीज की टीम इस भूल को भुगत चुकी है। वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को कमजोर समझा था और परिणाम ये हुआ कि वेस्टइंडीज आयरलैंड से हराकर इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ही बाहर हो गई। वहीं इंग्लैंड से जीतना आयरलैंड के लिए भी बड़ी चुनौती होगी। अगर आयरलैंड इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है तो उसे अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होगा। इसके साथ ही गेंदबाजी भी रणनीतिक रूप से करनी होगी।
ये है आयरलैंड की टीम (This is Ireland Team) -
आयरलैंड ने भी अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है आयरलैंड की टीम -
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम (This is the England team) -
आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए अभी तक इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम -
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
स्टैंडबाय: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।