.jpg)
बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया (Australia will land with the intention of winning big) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू हो रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला आसान मुकाबला होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना अधिक है। इस मुकाबले में वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
श्रीलंका के लिए कठिन होगी यह परीक्षा (This test will be difficult for Sri Lanka) -
श्रीलंका के लिए यह मुकाबला काफी कठिन होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराना श्रीलंका के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होने के साथ साथ काफी मुश्किल भी होगा। एशिया कप में बड़ी बड़ी टीम को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम में अलग ही आत्मविश्वास पैदा हुआ है। इस मुकाबले में जीत के लिए श्रीलंका को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही कमाल करना होगा। इस मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना अधिक हो, परंतु वर्ल्ड कप में कई मुकाबले ऐसे देखे गए हैं, जहां कमजोर दिख रही टीम ने बड़ी बड़ी टीम के छक्के छुड़ा दिए हैं।
ये है ऑस्ट्रेलिया की टीम (This Is Australia Team) -
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान एरॉन फिंच के हाथ में है। कप्तान एरॉन फिंच के साथ कुछ इस प्रकार दिखती है ऑस्ट्रेलिया की टीम -
एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।
ये है श्रीलंकाई टीम (This is Sri Lankan team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि श्रीलंका ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। तो देखिए किस प्रकार है श्रीलंका की टीम -
दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।