NED VS INDIA T20 WORLD CUP 2022 : नीदरलैंड और भारत के बीच मुकाबला आज, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने उतरेगा ये बल्लेबाज


NEDTHERLAND VS INDIA T20 WORLD CUP 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज नीदरलैंड और भारत के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी सेमीफाइनल की राह आसान बनाने मैदान पर उतरेगी। वहीं नीदरलैंड की टीम भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 3 मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें से पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के मध्य भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से शुरू हुआ है। वहीं दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और भारत के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाना है। साथ ही आज का अंतिम और तीसरा मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाना है। 

टीम इंडिया का यह बल्लेबाज बनाएगा विश्व रिकॉर्ड (Team India's batsman will make a world record) -

आज के मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं। अगर विराट कोहली इस मुकाबले में 90 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे। विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में कुल 927 रन हैं। वहीं पहले स्थान पर काबिज श्रीलंका के महेला जयवर्धने के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 1016 रन हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में कुल 965 रन हैं। अगर विराट कोहली इस मुकाबले में 90 रन बनाते हैं तो उनके रन 1017 हो जायेंगे, जो कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन होंगे। 

सेमीफाइनल की राह आसान बनाने उतरेगी टीम इंडिया (Team India will come to make the way to the semi-finals easy) -

आज जब टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ने उतरेगी, तो भारतीय टीम का लक्ष्य नीदरलैंड की टीम को हराकर अपनी राह सेमीफाइनल के लिए आसान बनाना होगा। साथ ही आज के मुकाबले में जीत की अधिक संभावनाएं भी टीम इंडिया की ही हैं। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में जिस तरह से पाकिस्तान को हराया है। उससे भारत का हौंसला और बढ़ गया है। हालांकि भारत को नीदरलैंड से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि नीदरलैंड की टीम बड़ी बड़ी टीम का खेल बिगाड़ने में माहिर है। 

कड़ी टक्कर देने उतरेगी नीदरलैंड की टीम (Netherlands team will give tough competition) -

आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आज के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी। नीदरलैंड की टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर ले, हालांकि नीदरलैंड के लिए यह आसान नहीं होगा। वहीं अगर इस मुकाबले में नीदरलैंड हार जाती है, तो उसके लिए वर्ल्ड कप में आगे का सफर और कठिन हो जायेगा, क्योंकि नीदरलैंड की टीम सुपर 12 में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। 

ये है भारत की टीम (This is India Team) -

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने कई बदलाव के बाद टीम का ऐलान किया, जो कुछ इस प्रकार है भारत की टीम - 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

ये है नीदरलैंड की टीम (This is Netherlands team) -

कुछ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम (Something like this is the team of Netherlands)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड की टीम भी काफी मजबूत दिख रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम - 
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये