.jpg)
NZ VS AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हराकर अपनी सेमीफाइनल की राह आसान करने के इरादे से उतरेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें से पहला मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ और वहीं अब दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है। देखिए कौन किस पर होगा कितना भारी...
लगातार दूसरी जीत हासिल करने उतरेगी न्यूजीलैंड (New Zealand will go to win the second consecutive victory) -
आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरे मुकाबले में जब न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टक्कर होगी तो न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। इससे पहले खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम का आत्मविश्वास और ज्यादा उभर कर सामने आएगा। अगर आज भी न्यूज़ीलैंड की टीम जीत हासिल करती है, तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच जायेगी और उसका सेमीफाइनल के लिए रास्ता और आसान हो जायेगा।
अफगानिस्तान के सामने होगी कड़ी चुनौती (Afghanistan will face tough challenge) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरे मुकाबले में जब न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के सामने होगी, तो अफगानिस्तान के सामने कड़ी चुनौती होगी। अगर अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में अपनी पकड़ बनाए रखनी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। क्योंकि अफगानिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में हार चुकी है। वहीं अगर यह मुकाबला भी हार जाती है, तो अफगानिस्तान के लिए इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आगे का सफर काफी कठिन हो जायेगा।
ये है न्यूजीलैंड की टीम (This is New Zealand Team) -
टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन
ये है अफगानिस्ता की टीम (This is Afghanistan Team) -
अफगानिस्तान ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है, जो कि इस प्रकार है -
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।