.jpg)
अफ़गानिस्तान के लिए आसान नहीं होगी राह (The road will not be easy for Afghanistan) -
क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम काफी तेजी से उभरी है बड़ी बड़ी टीमों को भी अफगानिस्तान ने करारी शिकस्त दी है। लेकिन इस बार उसका मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। हालांकि आंकड़े तो यही कहते हैं कि अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर जीत की राह आसान नहीं होगी। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 2 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। हालांकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के फेस वन में खेले गए मुकाबलों में से इंग्लैंड को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि शुरुआती फेस में जिस प्रकार से कमजोर नजर आने वाली टीम ने बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटाई है, उससे साफ पता चलता है कि क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता।
इंग्लैंड को सतर्क रहने की जरूरत (England needs to be cautious) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के इस मुकाबले में इंग्लैंड को भी अफगानिस्तान से सतर्क रहने की जरूरत है। अफगानिस्तान की टीम मैच में रोमांच डालने के लिए जानी जाती है। अफगानिस्तान मैच के किस पॉइंट से मैच का रुख बदल दे ये कहना मुश्किल है। अफगानिस्तान की टीम ने कई मुकाबलों में बड़ी बड़ी टीम को धूल चटाई है। इसलिए इंग्लैंड को अफगानिस्तान से सतर्क रहने की जरूरत है। अगर इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल करनी है तो उसे सतर्क रहने के साथ साथ अपनी बल्लेबाजी से अफगानिस्तानी बॉलर्स पर ताबड़तोड़ रनों की बौछार करनी होगी।
ये है अफगानिस्ता की टीम (This is afghanistan team) -
अफगानिस्तान ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है, जो कि इस प्रकार है -
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी।
स्टैंडबाय: अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नईब।
इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम (This is the England team) -
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए अभी तक इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम -
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
स्टैंडबाय: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।