.jpg)
T20 WORLD CUP 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर राउंड से पार होने के बाद अब श्रीलंका और आयरलैंड की टीम सुपर 12 में प्रवेश कर गई हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के मुकाबलों की शुरुआत कल से यानी की 22 अक्टूबर से हो चुकी है। सुपर 12 में आज भी दो मुकाबले खेले जायेंगे। जिसमें पहला मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं आज का दूसरा मुकाबला जो कि महामुकाबला होगा, वो भारत और पाकिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में दोनों ही टीम इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। तो आइए जानते हैं कि किसका पलड़ा है ज्यादा भारी........
बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी श्रीलंका (Sri Lanka would like to register a big win) -
आज के इस पहले मुकाबले में श्रीलंका बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका के पास आज मौका है कि उसके सामने आयरलैंड की टीम है, जिसे वह आसानी से हरा सकती है। इस मुकाबले में श्रीलंका की जीत की अधिक संभावना है। हालांकि श्रीलंका को आयरलैंड से सतर्क रहने की जरूरत है। अगर श्रीलंका की टीम आयरलैंड को कमजोर मानकर खेलने उतरेगी तो उसका भी हाल वेस्टइंडीज की तरह हो सकता है। वेस्टइंडीज की टीम ने आयरलैंड को कमजोर समझने की भूल की थी, जिसका परिणाम था कि वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई।
आयरलैंड कर सकती है उलटफेर (Ireland can reverse) -
आज के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में आयरलैंड बड़ा उलटफेर कर सकती है। इस मुकाबले में आयरलैंड की जीत की संभावना भले ही कम हो परंतु आयरलैंड इस मुकाबले में श्रीलंका के पसीने छुड़ा सकती है। लेकिन आयरलैंड को श्रीलंका की टीम को कमजोर समझना भरी पड़ सकता है। श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2022 में जिस प्रकार से बड़ी बड़ी टीम को धूल चटाई है, उसके सामने आयरलैंड की टीम का टिकना काफी मुश्किल है। अगर आयरलैंड इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहती है, तो उसे चौतरफा बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। चाहे वो गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो, फील्डिंग हो या फिर सही रणनीति।
ये है श्रीलंकाई टीम (This is Sri Lankan team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि श्रीलंका ने अभी तक आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। तो देखिए किस प्रकार है श्रीलंका की टीम -
दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन।
स्टैंडबाय: दिनेश चांदीमल, अशेन बंदारा, नुवानिडू फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो।
ये है आयरलैंड की टीम (this is ireland team) -
आयरलैंड ने भी अभी तक श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है आयरलैंड की टीम -
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।