.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आज आगाज हो गया है। सभी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बेसब्री से इंतजार था, तो आज सभी का इंतजार खत्म हो गया है। आज टी20 वर्ल्ड कप का पहला फेज शुरू हो रहा है, जिसमें क्वालिफिकेशन राउंड के मैच आयोजित हो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के पहले फेज में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें कि भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से पहला मुकाबला शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप का ताज आखिर कौन पहनेगा इसका अंदाजा शुरुआती मुकाबलों में ही सभी टीम के प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकेगा।
श्रीलंका और नामीबिया के मध्य होगा पहला मुकाबला (First match between Sri Lanka and Namibia) -
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फेज 1 में आज के दो मुकाबलों में पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 का खिताब जीतने के बाद काफी जोश में है। श्रीलंका के सामने नामीबिया से जीतना आसान होगा। हालांकि क्रिकेट में कुछ भी संभव है। आज का यह मुकाबला श्रीलंका के पक्ष में होने वाला है, परंतु अगर नामीबिया यह मुकाबला जीतती है तो नामीबिया के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।
ये है श्रीलंका की टीम (This Is Sri Lanka Team) -
श्रीलंका के टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका की वर्ल्ड कप के लिए टीम कुछ इस प्रकार है, जिसमें टीम की कमान दासुन शनाका के हाथ में होगी -
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।
ये है नामीबिया की टीम (This is Namibia's team) -
टी20 वर्ड कप 2022 के लिए नामीबिया ने भी अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। नामीबिया की क्रिकेट टीम की कमान गेरहार्ड इरास्मस के हाथों में होगी। इस प्रकार है नामीबिया की टीम -
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रिलिंक, डेविड विजे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, तांगेनी लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बरकेनस्टॉक , लोहान लॉरेंस, हेलाओ या फ्रांस।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।