IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : विराट के विराट रूप के आगे पाक पस्त, पहली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त


IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है आपको बता दें कि आज भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ इस दौरान भारत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन अंत के कुछ ओवरों में पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना इसको 159/8 पहुंचा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भी जल्द ही आउट हो गए। इस जीत को जीत बनाने के ये हैं कुछ यादगार पल...

विराट ने दिखाया विराट रूप (Virat showed Virat form) -

एक समय पर जब भारत के 31 रन पर चार बल्लेबाज आउट हो गए थे तब भारत के लिए जीत काफी मुश्किल थी। कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की विकेट गिरने के बाद मैच को फिनिशिंग तक पहुंचाने में पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा। हार्दिक पांड्या ने 37 बॉल में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 53 बॉल में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। 83 रन की पारी में विराट कोहली ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। 

सांसे गई थीं थम (breath was gone) -

भारत को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। एक समय जब हार्दिक पांड्या की विकेट गिरी, तो लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से फिसल जाएगा। लेकिन विराट कोहली ने मैच का पूरा रुख बदल कर रख दिया था। तभी हार्दिक पांड्या की जगह बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए। अब भारत को एक बॉल में जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन तभी पाकिस्तानी गेंदबाज ने वाइड बॉल डालकर मैच को टाई करवा दिया। इसके बाद स्ट्राइक पर मौजूद आर अश्विन ने अंतिम बॉल पर सिंगल लेकर भारत को जीत दिलाई।

हार्दिक और अर्शदीप ने बिखेरा जादू (Hardik and Arshdeep create magic) -

हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके वही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया दोनों के खाते में एक एक विकेट भी आए। पाकिस्तान को 159 रन के स्कोर पर रोकने में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT