T20 WORLD CUP 2022 : असली टी20 वर्ल्ड कप शुरू, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में पहली भिड़ंत


T20 WORLD CUP 2022 :  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्रिकेट प्रेमियों का जुनून अब और बढ़ने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फेज 1 के मुकाबले खत्म होने के बाद अब असली टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। फेज 1 से चयनित हुई टीम को अलग अलग दोनों ग्रुप में खाली जगहों पर शामिल किया गया है। आज से सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हर दिन की तरह आज भी दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर 12 का पहला मुकाबला आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं आज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाना है...

जोरदार होगी पहली टक्कर (Strong will be the first collision) -

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोमांचक मुकाबले की शुरुआत आज के पहले मुकाबले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच से ही शुरू हो जाएगी। हालांकि फेस 1 में भी काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज पहले मुकाबले में जीत का प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है। पिछली बार फाइनल में दोनों टीम एक दूसरे के सामने थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस बार भी भारत के साथ यह दोनों टीम भी वर्ड कप की प्रमुख दावेदार हैं। आज का मुकबाला देखने लायक होगा जब न्यूजीलैंड अपनी हार का बदला लेने उतरेगी और वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी। 

देखिए क्या कहते हैं दोनों टीम के आंकड़े (See what the stats of both the teams say) -

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के पहले मुकाबले से पहले दोनों टीम के बीच खेले गए हैं कुछ आंकड़ों पर नजर डालते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य अंतरराष्ट्रीय टी20 में क्रिकेट में कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं। इन 15 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले जीते हैं और वहीं न्यूजीलैंड मात्र 5 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाई है। अब देखना होगा कि आखिर सुपर 12 के पहले मुकाबले में कौनसी टीम किस पर पड़ती है भारी।

ये है ऑस्ट्रेलिया की टीम (this is australia team) -

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान एरॉन फिंच के हाथ में है। कप्तान एरॉन फिंच के साथ कुछ इस प्रकार दिखती है ऑस्ट्रेलिया की टीम - 

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

कुछ इस प्रकार है न्यूजीलैंड की टीम (Something like this is the New Zealand team) -

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। न्यूजीलैंड टीम की कमान कप्तान केन विलियमसन के हाथ में है। देखिए कुछ ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम - 
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT