
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसी बीच बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के ही साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। इस भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं। कई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की वजह से आराम दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से हो रहा है, इससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने नए भारतीय कप्तान का भी ऐलान कर दिया है, आइए जानते हैं कौन है इस सीरीज के लिए नया भारतीय कप्तान...
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान (This player was made captain) -
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिस नए कप्तान की घोषणा की है वो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर दोनों ही घातक बल्लेबाज हैं। यह पहला मौका नहीं है जब शिखर धवन कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कप्तानी कर चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को मिला आराम (These players got rest) -
टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने उन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया है, जो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप टीम में स्टैंडबाई के रूप में मौजूद दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं। वहीं मोहम्मद सिराज भी वनडे सीरीज में शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत सहित कई खिलडियों को आराम दिया गया है।
ये है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (This is the Indian team against South Africa) -
बीसीसीआई ने 3 वनडे सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया है, वो इस प्रकार है -
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।