.jpg)
BAN VS NED T20 WORLD CUP 2022 : 1आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों को काफी भा रहा है। सुपर 12 के मुकाबलों में सभी टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भी दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें से पहला मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड के मध्य भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा। वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। आज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और नीदरलैंड दोनों ही अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश में हैं। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में किसका पलड़ा है कितना भारी...
बांग्लादेश का पलड़ा भारी (Bangladesh has the upper hand) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है। इस मुकाबले में दोनों ही टीम मैच जीतने के लिए जी जान लगाने के तैयार हैं, लेकिन आज नीदरलैंड और बांग्लादेश के मध्य खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश की जीत की अधिक संभावना है। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल तीन टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से बांग्लादेश में 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं नीदरलैंड की मात्र 1 मुकाबले में ही जीत नसीब हो पाई है। लेकिन इसके बावजूद अगर बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतना है, तो उसे नीदरलैंड से सतर्क रहने के साथ साथ बेहतर प्रदर्शन भी करना होगा।
नीदरलैंड देगी कड़ी टक्कर (Netherlands will give tough competition) -
आज के इस मुकाबले में भले ही बांग्लादेश की जीत की संभावना अधिक हो, परंतु नीदरलैंड को कमजोर समझने की बांग्लादेश की भूल बांग्लादेश पर भारी पड़ सकती है। नीदरलैंड की टीम ने ग्रुप मुकाबलों में यूएई और नामीबिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं श्रीलंका को भी नीदरलैंड ने कड़ी टक्कर दी थी। आज भी नीदरलैंड की टीम अपने उसी अंदाज में खेलते हुए नजर आएगी। नीदरलैंड की टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह बांग्लादेश को हराकर अपने आप को साबित करे, हालांकि बांग्लादेश की टीम को हराना नीदरलैंड के लिए इतना भी आसान नहीं होगा।
ये है बांग्लादेश की टीम (This is Bangladesh team) -
बांग्लादेश ने अभी तक नीदरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस तरह दिखती है बांग्लादेश की टीम -
शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबा।
ये है नीदरलैंड की टीम (This is the Netherlands team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के मुकाबले के लिए नीदरलैंड ने भी अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। परंतु पूरे वर्ल्ड कप के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ कुछ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम -
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।