T20 World Cup 2022 : सुपर 12 में जगह बनाने उतरेंगी ये टीम, एक हार से वर्ल्ड कप का सफर हो जायेगा खत्म


टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अभी शुरुआती फेज चल रहा है। जिसमें टीम सुपर 12 में जगह बनाने के लिए भिड़ रही हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कमजोर टीम मजबूत दिखाई दे रही हैं। अगर आज के मुकाबलों की बात करें तो आज भी 2 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें पहला मुकाबला स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के मध्य होगा। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और वहीं दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। सुपर 12 की दृष्टि से यह दोनों मुकाबले ही काफी रोमांचक और महत्वपूर्ण होंगे...

आयरलैंड के पास है अंतिम मौका (Ireland has the last chance) -

इस टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए आयरलैंड के पास आज अंतिम मौका है। आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। अगर इस मुकाबले में आयरलैंड हारती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेगा। आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुए मुकाबले में आयरलैंड हार चुकी है, अगर वो स्कॉटलैंड से भी मुकाबला हार जाती है तो वह अपने तीन मैच में से 2 मैच हार जाएगी और वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

स्कॉटलैंड चाहेगी मौका भुनाना (Scotland would like to seize the opportunity) -

आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के पास इस मौके को जीत के रूप में भुनाने का अवसर है। अगर स्कॉटलैंड यह मैच जीतती है तो वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 में अपनी जगह बना लेगी। वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच हुए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराकर करारी मात दी थी। अगर स्कॉटलैंड आयरलैंड से हो रहे आज के मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेती है, तो स्कॉटलैंड अपने तीन मैच में से दो में जीत हासिल कर लेगी। और इस तरह स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 में जगह बना लेगी। 

ये है स्कॉटलैंड की टीम (This is Scotland team) -

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्कॉटलैंड की टीम का ऐलान भी पहले ही हो चुका है। कप्तान रिची बेरिंगटन के साथ इस प्रकार है स्कॉटलैंड की टीम -

रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस।

इस प्रकार दिखती है आयरलैंड की टीम (This is how Ireland's team looks) -

इस टी20 वर्ल्ड कप में अगर आयरलैंड की बात करें तो आयरलैंड ने भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर दिया है। आयरलैंड की टीम कुछ इस प्रकार है - 

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT