IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज, किसके खाते में जाएगी ट्रॉफी


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की T20 सीरीज का आज अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जायेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 65 रन से शानदार जीत दर्ज की। वहीं आज के मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। साथ ही अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है, तो यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जायेगी। वहीं अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो भारतीय टीम सीरीज तो जीतेगी ही साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत भी शत प्रतिशत रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का यह तीसरा और अंतिम मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से न्यूज़ीलैंड में ही खेला जाएगा। 

एक बार फिर सूर्या पर होंगी निगाहें (All eyes will be on Surya once again) -

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के आज तीसरे और आखिरी मुकाबले में भी सभी की निगाहें मिस्टर 360 डिग्री यानी की सूर्यकुमार यादव पर होंगी। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज नतमस्तक होते हुए नजर आ रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। बड़े बड़े दिग्गज सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। भारत की ओर से इस वर्ष सूर्यकुमार यादव ने कुल 2 शतक लगाए हैं, जो कि काबिले तारीफ है। सूर्यकुमार यादव के ऐसे प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

इस खिलाड़ी पर उठ रहे लगातार सवाल (Constant questions arising on this player) -

भारतीय टीम में फिलहाल एक खिलाड़ी पर काफी समय से उसके चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत के प्रदर्शन से नाराज कई दिग्गज खिलाड़ी उनके टीम में चुने जाने से काफी नाराज़ हैं। ऋषभ पंत एशिया कप से ही फ्लॉप चल रहे हैं। इसके बाद अब आकाश चोपड़ा ने सिलेक्शन टीम पर भी कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले में भी ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए और पवेलियन लौट आए। ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में  13 बॉल में मात्र 6 रन ही बनाए। 

बॉलिंग में हो रहा सुधार (improvement in bowling) -

सही वक्त पर कुछ समय से साथ छोड़ने वाली भारतीय टीम की गेंदबाजी अब और निखर कर सामने आई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए थे। परंतु भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को 19वें ओवर की सेकंड लास्ट बॉल पर ऑल आउट कर दिया। इस मुकाबले में दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल की। आज के मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाज कमाल कर सकते हैं। 
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT