भारत बनाम न्यूजीलैंड : इस रेस में भी सबसे आगे निकले सूर्यकुमार यादव, पूर्व कप्तान को भी छोड़ा पीछे


भारत बनाम न्यूजीलैंड : कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। वहीं इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 49 बॉल में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। इस शतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कई हम रिकॉर्ड बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 55 बॉल में 111 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।   तो आइए जानते हैं सूर्यकुमार यादव ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया...

सूर्या ने तोड़ा विराट का ये विराट रिकॉर्ड (Surya broke this huge record of Virat) -

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन पारी के साथ जीत के परिणाम के बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल यह रिकॉर्ड एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का है। सूर्यकुमार यादव को कल के मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद वह अब तक सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने एक कैलेंडर वर्ष में सातवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने का रिकॉर्ड था। 

सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी सूर्या के नाम (The record of most runs is also in the name of Surya) -

360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव रनों के मुकाबले में भी सबसे आगे हैं। अगर पिछले 5 महीनों की बात करें तो पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी सूर्यकुमार यादव के नाम ही है। सूर्यकुमार यादव ने पिछले 5 महीनों में कुल 25 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इन 25 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने 51.45 की औसत और 187.09 के स्ट्राइक रेट से कुल 1029 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज विराट कोहली में पिछले 5 महीनों में कुल 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से कुल 712 रन बनाए हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने खेली खतरनाक पारी (Suryakumar Yadav played dangerous innings) -

कल के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ऐसी खतरनाक पारी खेली कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। कीवी गेंदबाज सूर्यकुमार यादव के 360 डिग्री वाले खतरनाक शॉर्ट्स को रोकने में असमर्थ दिखाई दिए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी पारी से कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। सूर्या ने 217.64 के स्ट्राइक रेट से मात्र 51 गेंद पर ही 111 रन बना दिए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव की इस आतिशी पारी की हर दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर रहा है। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT