
ENG vs SL : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ग्रुप 1 का अंतिम व महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जायेगा। आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी, क्योंकि एक हार से उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है। वहीं श्रीलंका की टीम अपने आखिरी मुकाबले में जीत के साथ इस वर्ल्ड कप से विदाई लेना चाहेगी। आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केवल एक मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। आज का मुकाबला इंग्लैंड के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला साबित होगा..
एक गलती और इंग्लैंड सेमीफाइनल से बाहर (One mistake and England out of the semi-finals) -
आज जब इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य केवल जीत हासिल करना होगा। वहीं आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को बेहतर रणनीति के साथ ही साथ सतर्कता के साथ भी खेलना होगा। अगर इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हुई गलतियां दोहराई तो इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी। आज के मुकाबले में अगर इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगी। हालांकि इस जीत के साथ इंग्लैंड के कुल 7 अंक हो जाएंगे, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के भी अंकतालिका में 7,7 अंक हैं। लेकिन इस अंकतालिका में न्यूजीलैंड +2.113 की रन रेट के साथ पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम -0.173 की रन रेट के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। अंकतालिका में रोचक बात ये है कि इंग्लैंड की टीम अंकतालिका में 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मगर इंग्लैंड की रन रेट +0.547 है, जो कि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है। वहीं अगर यह मुकाबला इंग्लैंड जीत जाती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को बाहर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगी।
जीत के साथ विदाई के लिए उतरेगी श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team will go to farewell with victory) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के मुकाबले में श्रीलंका की जीत के साथ इस वर्ल्ड कप से विदाई लेना चाहेगी। श्रीलंका की टीम का इस वर्ल्ड कप में आज अंतिम मुकाबला है। इंग्लैड से मुकाबले के बाद श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेगी। श्रीलंका की टीम ने अपने 4 मुकाबलों में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं 2 मुकाबलों में श्रीलंका की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रकार कुल 4 मुकाबलों में श्रीलंका की टीम के 2 जीत के साथ अंकतालिका में 4 अंक हैं। 4 अंक के साथ अंकतालिका में श्रीलंका की टीम चौथे नंबर पर है। अगर श्रीलंका की टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगी।
ये हैं इंग्लैंड की टीम (This Is England Team)
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए अभी तक इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम -
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
ये है श्रीलंकाई टीम (This is Sri Lankan team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि श्रीलंका ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। तो देखिए किस प्रकार है श्रीलंका की टीम -
दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।