.jpg)
T20 World Cup 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसका सेमीफाइनल का सफर बहुत आसान हो जायेगा। वहीं जो टीम हार जाएगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी कठिन हो जायेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि बांग्लादेश और भारत दोनों ही टीम के लिए आखिर क्यों और कितना महत्वपूर्ण है यह मुकाबला...
भारत के लिए बेहतरीन मौका (Great opportunity for India) -
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों ही टीम जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। लेकिन भारत के लिए यह बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा देती है, तो भारत का सेमीफाइनल के लिए दावेदारी लगभग पूर्ण हो जायेगी, क्योंकि इस जीत के बाद भारत अंकतालिका में पहले नंबर पर आजाएगी। वहीं इसके बाद भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होगा। अगर भारत उस मुकाबले को भी जीत लेती है, तो भारतीय टीम बिना किसी परेशानी के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगी। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मुकाबलों में उसे जीत मिली है, वहीं 1 मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ा है। इस प्रकार भारतीय टीम कुल 4 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।
बांग्लादेश की टीम हर हाल में चाहेगी जीत (Bangladesh team would like to win in any case) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को हराकर हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। अगर बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो इसके अंक तालिका में कुल 6 अंक हो जाएंगे। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम पहले स्थान पर पहुंच जायेगी। वहीं अगर बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला हार जाती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल की हार काफी मुश्किल हो जाएगी। बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दो में उसने जीत हासिल की है।
ये है भारत की टीम (This is India Team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने कई बदलाव के बाद टीम का ऐलान किया, जो कुछ इस प्रकार है भारत की टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज
ये है बांग्लादेश की टीम (This is Bangladesh team) -
बांग्लादेश ने भी अभी तक भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस तरह दिखती है बांग्लादेश की टीम -
शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबा।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।।