.jpg)
T20 WORLD CUP 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज जब न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने का होगा। वहीं आयरलैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड कप से अपना आखिरी मुकाबला जीतकर अच्छी विदाई चाहेगी। आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 2 मुकाबले खेले जायेंगे। जिसमें पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड की टीम के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
सेमीफाइनल में प्रवेश करने उतरेगी न्यूजीलैंड (New Zealand to enter the semi-finals) -
आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम जब आयरलैंड से भिड़ेगी तो वह जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है, तो उसका सेमीफाइनल में प्रवेश हो जायेगा। वहीं यह मुकाबला हारने के बाद न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह सकता है। न्यूजीलैंड ने अब तक इस वर्ल्ड में अपने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। साथ ही एक मुकाबला रद्द होने से उसे 1 पॉइंट भी मिला है। इस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम अंकतालिका में कुल 5 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। अगर यह मुकाबला भी न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है, तो उसके कुल 7 अंक हो जाएंगे। साथ ही न्यूजीलैंड की टीम की रन रेट भी सबसे अधिक है। यह मुकाबला जीतने के बाद उसकी सेमीफाइनल में जगह पूरी तरफ सुरक्षित हो जायेगी।
शानदार विदाई के लिए उतरेगी आयरलैंड की टीम (Ireland's team will descend for a wonderful farewell) -
आयरलैंड की टीम आज के मुकाबले में जब न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम को हराकर इस वर्ल्ड कप से शानदार विदाई लेना होगा। आयरलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने 4 मुकाबलों में से केवल 1 मुकाबले में ही जीत प्राप्त की है। वहीं 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही एक मुकाबला रद्द होने से आयरलैंड की 1 पॉइंट भी प्राप्त हुआ है। इस प्रकार आयरलैंड की टीम के 4 मुकाबलों में कुल 3 पॉइंट हैं। अंकतालिका में 3 पॉइंट्स के साथ आयरलैंड की टीम पांचवे स्थान पर है।
कुछ इस प्रकार है न्यूजीलैंड की टीम (Something like this is the New Zealand team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। न्यूजीलैंड टीम की कमान कप्तान केन विलियमसन के हाथ में है। देखिए कुछ ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम -
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
ये है आयरलैंड की टीम (This is Ireland Team) -
आयरलैंड ने भी अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ इस प्रकार है आयरलैंड की टीम -
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।