
T20 WORLD CUP 2022 : आज आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला निर्धारित करेगा कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएगी या नहीं। वही यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में अगर हार जाती है, तो इसके लिए सेमीफाइनल का सफर उतना आसान नहीं रहेगा जितना अभी है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज केवल एक मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा। आइए जानते हैं किन कारणों से खास होगा यह मुकाबला...
पाकिस्तान के लिए आखिरी मौका (Last chance for Pakistan) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के लिए यह आखिरी मौका है, जिसे जीतकर वह सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रख सकती है। अगर आज के मुकाबले में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका से जीत हासिल नहीं कर पाई, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना केवल सपना ही रह जायेगा। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो इसे साउथ अफ्रीका से यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। पाकिस्तान ने अब तक खेले अपने 3 मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है, वहीं एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कुल 3 मुकाबलों में 1 जीत के साथ अंकतालिका में वह 2 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।
सेमीफाइनल में प्रवेश करने उतरेगी साउथ अफ्रीका (South Africa to enter the semi-finals) -
पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि अगर साउथ अफ्रीका यह मुकाबला हार भी जाती है, तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का एक और मौका बचा रहेगा। साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान के बाद एक मुकाबला नीदरलैंड की टीम के साथ होगा। अगर इस मुकाबले को भी साउथ अफ्रीका जीत लेगी, तो उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जायेगी। हालांकि आज के मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका की टीम जीत के कड़े इरादे से उतरेगी। साउथ अफ्रीका ने अपने 3 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है। वहीं 1 मुकाबला रद्द होने के कारण उसे उस मुकाबले में 1 अंक प्राप्त हुआ था। इस तरह साउथ अफ्रीका के 3 मुकाबलों में अंकतालिका में कुल 5 अंक हैं।
इस प्रकार है पाकिस्तान की टीम (This is the Pakistan team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने भी अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। देखते कैसी है पाकिस्तान की टीम -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
स्टैंडबाय: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शहनवाज दहानी।
इस प्रकार है साउथ अफ्रीका की टीम (This is South Africa's team) -
इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका की टीम काफी खतरनाक दिखाई दे रही है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने अभी तक भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। देखिए साउथ अफ्रीका के टीम -
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।